दिल्ली की तरह इस इंदौर के परिवार की भी संदिग्ध मौत!

 बता दे कि मृत परिवार के सदस्यों में से आईटी इंजीनियर अभिषेक, उनकी पत्नी प्रीति, दो जुड़वा बच्चे आदिक और अनन्या (परिवार के चारो सदस्य) इंदौर-सिहोर के निकट स्थित क्रिसेंट रिसोर्ट में चारो के शव पाए गए हैं। घटना खुड़ैल क्षेत्र की हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। बता दे कि परिवार लसूड़िया थाने क्षेत्र का रहने वाला हैं।


0/Post a Comment/Comments