भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो ये मौका आपके लिए है। लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( LIC) नें देश के युवक-युवतियों के लिए नौकरी एक बार फिर से तोहफा दिया है। LIC असिस्टेंट के पदों पर 8000 से ज्यादा भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए वैकेंसी निकाली जा चुकी हैं। कैंडिडेट्स यह बात जान लें कि इस भर्ती के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डिवीजनल ऑफिसों में असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा। जिनमें सेंट्रल, ईस्टर्न-सेंट्रल, नॉर्थर्न, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथर्न, साउथ सेंट्रल, और वेस्टर्न जोन्स शामिल हैं।
ग्रेजुएट युवाओं के लिए LIC में बंपर वैकेंसी, मिलेगी हैंडसम सैलरी, जल्द ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश में हैं इतनी सीटें
बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां के अलग- अलग डिवीजन में पोस्ट की संख्या अलग-अलग हैं। जो कि नीचे दी गई हैं......ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें.....
भोपाल- 43
ग्वालियर- 51
इंदौर- 90
शहडोल- 55
सतना- 74
जबलपुर- 90
मिनटों में मिली आपकी LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी, बस अपनाएं ये खास तरीके
जानिए जरूरी बातें
पद का नाम - असिस्टेंट
सीटों की संख्या - 8500
योग्यता - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 18 से 30 साल
नौकरी करने का स्थान - जोन के आधार पर
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और पोस्टिंग दी जाएगी।
Bihar Govt Jobs 2019
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
SC/ST- 50/- रुपये (इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
अन्य- 600/- रुपये (एप्लीकेशन फीस-कम-इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
आज है आवेदन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 17 सितंबर 2019 से
एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन में सुधार करने की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन की प्रिंटिंग के लिए आखिरी तारीख - 22 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2019 तक.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉगइन कर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए अंकों के आधार पर किया जाएगा।
Post a Comment