जय श्री महाकाल
शक संवत् 1941 मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया गुरुवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 14 नवंबर 2019, दक्षिणायन दक्षिण गोल, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 46 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल दक्षिण में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।
द्वितीया तिथि रात्रि 19 बजकर 57 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
रोहिणी नक्षत्र रात्रि 22 बजकर 47 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग प्रातः 09 बजकर 12 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 53 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 06 बजकर 41 मिनिट से 08 बजकर 02 मिनिट तक
अमृत 12 बजकर 05 मिनट से 13 बजकर 26 मिनट तक।
शुभ 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 46 मिनट तक।
चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करेगा।
मेष- खास काम करने के कारण आपको सफलता मिलने वाली है। कार्य मे थोड़ी परेशानी रहेगी। घर के नौजवानों को घर से जीवनसाथी के साथ संयम से पेश आएं।
वृष : वित्तीय स्तर पर मजबूती आने के संकेत हैं। आज सुकून का आनंद ले सकते हैं। आज आत्मविश्वास से भरें रहेंगे। जरूरत से ज्यादा भोजन आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
मिथुन : व्यापार को अपनी योजना को थोड़ा और रचनात्मक बनाने की जरूरत है। कठिन पारिवारिक मसले को सावधानी से सुलझाएंगे। प्रेमी की मांग के आगे घुटने टेकना सही नहीं होगा। सेहत को लेकर फिक्रमंद रहेंगे।
कर्क : पेशेवर लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। दोस्त के सामने अपना राज खुल जाने का डर आपको बेचैन करेगा। दिन प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के लिए सही नहीं होगा। यात्रा पर निकलने से पहले सारी तैयारी कर लें।
सिंह : पसंद का कोई काम मिलेगा। खर्च को लेकर थोड़ी समझदारी रखनी होगी। कुछ लोग रिश्ते को खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। यात्रा पर जाना थका देने वाला होगा। सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है।
कन्या : महत्वपूर्ण काम संतोषजनक ढंग से पूरा होगा। घरवालों साथ वक्त गुजारेंगे। विश्वास बनाए रखने का प्रयास करेंगे। विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है। वित्तीय स्तर पर स्थिति अच्छी रहेगी। सेहत का लेकर सावधान रखें।
तुला : आपको योजना के काम में तेजी लाना होगा। फिजूलखर्ची की आदत पर पाबंदी लगा सकते हैं। अपनी योजना को लेकर स्पष्ट और दृढ़ रहना होगा। यात्रा के दौरान आप अपने मकसद में सफल रहेंगे। थका हुआ महसूस करेंगे।
वृश्चिक : अपने आए बड़ो के मन में जगह बनाने की जरूरत है। कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल रहेगा। कुछ लोगों को वित्तीय स्तर पर मजबूती मिलने वाली है। किसी के घर आने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
धनु : अच्छा काम कर रहे लोगों को अवकाश मिल सकता है। लोन की किस्त चुकाकर सुकून का अनुभव करेंग। खास काम मे किसी की सहायता लेंगे। परिवार आपके प्रति केयरिंग और जिम्मेदार बना रहेगा। स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा।
मकर : पारिवारिक मामले में लिया गया कोई फैसला आपको उत्साहित रखेगा। लंबी यात्रा के दौरान कोई नई राह अपनाना फायदेमंद रहेगा। पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत कामयाब होगी।
कुंभ : आपको किसी से कुछ रोमांचक सलाह मिलेगी। गृहणियां घर के सज सज्जा की योजना को कार्यरूप देना शुरू करेंगी। किसी यात्रा से संबंधित योजना में थोड़ा सा बदलाव संभव है।
मीन : परिवार के किसी के साथ विचार की टकराहट संभव है। शुरुआती प्यार के रंग में डूबे रहने के संकेत है। गैरजिम्मेदारी से बचें। आज प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी फैसला लेना सही नहीं होगा।
पँ. हरीश शर्मा
"ज्योतिष मार्तण्ड"
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934
Post a Comment