उप संचालक पशु पालन विभाग ने बतया कि भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैस बंशीय दुधारू पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर गोपाल पुरूष्कार प्रदान किया जाएगा।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं ने बताया कि योजना में भाग लेने के लिए जिले के अंतर्गत समस्त विकास खण्डो से ऐसे पशु पालक जिनकी भारतीय देशी नस्ल की गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिनि 4 लीटर अथवा सबसे अधिक एवं भैंस का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर अथवा उससे अधिक है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 11 नवम्बर 2019 को सायं 5 बजे तक संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालयों पर जमा करा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों से प्राप्त किया जा सकता है।
गौवंशीय एवं भैस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरूष्कार पृथक-पृथक होंगे। उन्होंने बताया कि गोपाल पुरूष्कार योजना अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पव प्रथम पुरूष्कार 10 हजार रूपए, द्वितीय पुरूष्कार 7 हजार रूपए एवं तृतीय पुरूष्कार 5 हजार रूपए दिया जाएगा। इसीप्रकार जिला स्तर पर प्रथम पुरूष्कार 50 हजार रूपए, द्वितीय पुरूष्कार 25 हजार एवं तृतीय पुरूष्कार 15 हजार रूपए तथा सात सांत्वना पुरूष्कार प्रत्येक को 5-5 हजार रूपए दिए जाएंगे।
Post a Comment