मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में जिले की जनपद पंचायत भिण्ड के अन्तर्गत शिविर चंबल कॉलौनी ऊमरी में 15 नवम्बर 2019 को आयोजित किया जाएगा। साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निवारण हेतु जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन जिले में 15 नवम्बर से 31 जनवरी 2020 तक प्रातः 11 बजे से शिविरो का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 15 नवम्बर 2019 को जनपद पंचायत भिण्ड के अन्तर्गत चंबल कॉलौनी ऊमरी में प्रातः11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी अपने मैदानी अधीनस्थों के साथ उक्त शिविर में अनिवार्यतः उपस्थित रहकर नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निराकरण करेंगे।
इसीप्रकार 29 नवम्बर 2019 को जनपद पंचायत लहार के अन्तर्गत प्रा.कन्या शाला असवार (बस स्टेण्ड के पास) में, 13 दिसम्बर 2019 को जनपद पंचायत मेहगांव के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी गोरमी में, 27 दिसम्बर 2019 को जनपद पंचायत गोहद के अन्तर्गत गौशाला परिसर खनेता में, 10 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत अटेर के अन्तर्गत किला परिसर अटेर में एवं 31 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत रौन के अन्तर्गत श्री गांधी उच्च मा.वि.मछण्ड में प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Post a Comment