बिजली के बिल नहीं, कमलनाथ तुम्हारी अन्याय की लंका को राख कर देंगेः शिवराजसिंह

 रीवा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने बड़ी संख्या में एकत्रित किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से कमलनाथ सरकार आई है, चारों तरफ बर्बादी है। हर तरफ लोगों की आंखों में आंसू हैं। जिस गरीब का पहले 200 रुपए बिल आता था, अब 66 हजार, 75 हजार बिल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि हमने बिजली का बिल हॉफ कर दिया, कुछ तो शरम करो। बिजली के ये बिल अन्यायपूर्ण हैं और आज यहां उपस्थिति जनता की अदालत ने यह फैसला किया है कि कोई अन्यायपूर्ण बिजली के बिल जमा नहीं करेगा। हमने फैसला किया है कि हम इन बिजली के बिलों की होली जलाएंगे और सिर्फ बिल नहीं, कमलनाथ तुम्हारे अन्याय की लंका को जलाकर राख कर देंगे।
 पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीना है तो मरना सीखो, अपने हक को लड़ना सीखो, वर्ना ये कांग्रेसी मार डालेंगे। इन्होंने किसान वंशपति साहू को मार डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं हमने कर्जा माफ कर दिया। मैं मृत किसान वंशपति साहू के घर गया था और उसे बैंक से जो नोटिस मिला, वो भी देखा। उस पर साफ लिखा है की अपने कर्ज की अतिशेष राशि 10 दिनों में जमा नहीं की, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कमलनाथ, तुमने और तुम्हारी सरकार ने वंशपति को फांसी लगाने पर मजबूर कर दिया। श्री चौहान ने कहा कि हम किसी और किसान को वंशपति नहीं बनने देंगे। कर्जदार किसान संकल्प लें कि हम कर्ज नहीं चुकाएंगे, सरकार को कर्ज माफ करना पड़ेगा। युवाओं को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देना पड़ेगा। गरीब बच्चों की फीस देना पड़ेगी। कन्यादान योजना की राशि देना पड़ेगी। जो वादा किया है, वो सरकार को निभाना पड़ेगा नहीं तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और सरकार को चलने भी नहीं देंगे। रैली के रूप में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और वहां खराब हुई फसलों के सर्वे की मांग को लेकर धरना दिया, जिसे कमिश्नर ने मान लिया। इस दौरान बढ़े हुए बिजली के बिलों की होली भी जलाई गई। इस अवसर पर रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री गिरीश गौतम, श्री पंचूलाल प्रजापति, श्री के.पी.त्रिपाठी, श्री श्यामलाल द्विवेदी, श्री प्रदीप पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।


0/Post a Comment/Comments