डीएसओ की भी मीिटंग ली:

 खेल मंत्री पटवारी ने करीब छह घंटे आला अफसरों के साथ खेल संचालक के चेम्बर में बैठक के बाद शाम को एक घंटा डीएसओ (जिला खेल अिधकारी)  की बैठक ली। जिसमें करीब 15 बिंदुओं में से महत्वपूर्ण बिंदुओं- सीएम हेल्प लाइन (शिकायतों) की पेंडिंग खत्म करने,अिधकारियों-कर्मचारियों की सीआर पेंडिंग को बुलवाने, प्रांतीय ओलंपिक (गुरुनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल) के आयोजन, विधायक कप खेल आयोजन की तैयारी, नए फीडर सेंटर प्रारंभ करने, मैदानों के रख-रखाव आदि के निर्देश दिए। चलते-चलते डीएसओ की हौसलाअफजाई करते हुए कहा, जिस जिले में अच्छा काम होगा, उसके डीएसओ को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए संचालक एसएल थाउसन को ठीक से मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी।


0/Post a Comment/Comments