16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 770 दल करेंगे पात्रतापर्चियों का सत्यापन
अनूपपुर शासन के निर्देशानुसार 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक खाद्य पात्रतापर्चीधारियों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में ज़िला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुभाष ठाकरे द्वारा मास्टर ट्रैनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ज़िला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी समेत मास्टर ट्रैनर्स उपस्थित रहे।
ज़िला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि मास्टर ट्रेनर द्वारा 13,14 एवं 15 नवम्बर विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज़िले में पात्रतापर्ची सत्यापन हेतु 770 दलों का गठन किया गया है। हर दल में 2 सदस्य हैं। सत्यापन दल के सदस्यों का चयन राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका कर्मचारी भी सत्यापन दल के सदस्य होंगे। हर पात्रतापर्ची धारी के सत्यापन हेतु फ़ॉर्म एप के माध्यम से डाउनलोड किया जाएगा जिसमें सम्बंधित परिवार पात्रता की जानकारी एवं सत्यापन दल की जानकारी अंकित होगी। दल द्वारा उक्त जानकारी का घर घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण ले दौरान सत्यापन दलों के सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने एवं निर्धारित समय सीमा में सत्यापन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment