भोपाल: आंध्र प्रदेश के नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटुर में 2 से 6 नवंबर, 2019 तक खेली जा रही 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी इकराम अली खान ने डिस्कस थ्रो में तथा सुनील डाबर ने दौड़ में मध्य प्रदेश को एक-एक स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि संदीप कुमार ने पोल वाॅल्ट और बजरंगी प्रजापति ने पैदल चाल स्पर्धा में एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। इन पदकों के साथ अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अब तक चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं।
प्रतियोगिता के अंडर-20 बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी इकराम अली खान ने 53.34 मीटर चक्का प्रक्षेपण कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह सुनील डाबर ने पाँच हजार मीटर दौड़ 14ः30.93 मिनट/सेकण्ड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। सुनील डाबर का प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। अंडर-18 बालक वर्ग में संदीप कुमार ने पोल वाॅल्ट इवेन्ट में 4.45 मीटर कूदकर तथा बजरंगी प्रजापति ने दस हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा 44ः03.31 मिनट/सेकंड के समय में पूरी कर एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता के अंडर-20 बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी इकराम अली खान ने 53.34 मीटर चक्का प्रक्षेपण कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह सुनील डाबर ने पाँच हजार मीटर दौड़ 14ः30.93 मिनट/सेकण्ड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। सुनील डाबर का प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। अंडर-18 बालक वर्ग में संदीप कुमार ने पोल वाॅल्ट इवेन्ट में 4.45 मीटर कूदकर तथा बजरंगी प्रजापति ने दस हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा 44ः03.31 मिनट/सेकंड के समय में पूरी कर एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।
-
Post a Comment