घर बैठे अपने मोबाइल से खुद डाउनलोड करें आधार कार्ड



काफी लोगो का मानना है कि आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत बड़ा काम है और इसको खूद घर पर नहीं किया जा सकता है, इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना आवश्यक है. अगर आपको भी यही लगता है तो आपको बहुत बड़ी गलतफहमी हैं| मुझे यकीन है कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको यह प्रक्रिया आसान लगेगी. तो चलिये दोस्तो आपके उस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए मै आपको आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं की पूरी जानकारी हिंदी में देता हूँ.


गूगल पर लिखें “Aadhaar Card Download” जब आप गूगल पर आधार कार्ड डाउनलोड लिखोगे तो आपके सामने uidai.gov.in या eaadhaar.uidai.gov.in करके वेबसाइट आएगी| आपको उसपर क्लिक करना है.


अब आपको पहली लाइन (Row) में Download Aadhaar का आप्शन दिखेगा जहां से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं|


इस नए पेज में आपको उपर लिखा हुआ दिखेगा – Download electronic copy of your Aadhaar.


जिसमे आपको i have* Aadhaar Number / Virtual ID / Enrolment ID दिखेगा|


दि आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आपके पास आपकी वो स्लिप शायद रखी होगी जो आपको आधार कार्ड पहली बार बनवाते समय मिली थी| या फिर कई लोगो को उनके आधार कार्ड पर दिया 12 अंक का नंबर याद रहता है तो उनके लिए दुबारा आधार कार्ड निकलवाना आसान हो जाता है.


मान लिया आपके पास i have * Aadhaar Number है और इस पर आपको क्लिक करना है फिर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भर कर एंटर दबाना है.


इसके बाद अपना नाम (जैसे आधार कार्ड में है) भरे, पिन कोड और सिक्योरिटी कोड भरने के बाद Request OTP ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक कीजिये.


(OTP आपके रजिस्टर हुए मोबाइल नंबर पर ही आएगा, इसलिए इस प्रक्रिया को करते समय उस नंबर को आप अपने पास ही रखे)


अब फॉर्म पूरा भरने के बाद Do You Have OTP पर क्लिक कर दीजिये| अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जो UIDAI CONSENT होगा और आपको उस पर I Agree पर क्लिक करना है.


अगले स्टेप में फिर एक पेज सामने आयेगा जिसमे बताया जायेगा कि OTP (One Time Password) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा| (इसमें आपके मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक भी शो करेगा)


अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP रिसीव होगा। अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये और उस OTP को निर्धारित बॉक्स में भरें.


बस दोस्तो, अब आपने लगभग सभी स्टेप को फॉलो कर लिया है और अब इसके बाद आप Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये|


क्यों न अब आप इसे शेयर करें और अपने सभी दोस्तों परिवार के सदस्यों को भी आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताये? ताकि उनके पैसे भी अब सेव हो सके.


सावधान


: यदि किसी कारण वश आपका मोबाईल न० आधार कार्ड पर अपलोड नहीं है तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सहायता केंद्र जाना होगा और वे आपकी सहायता करेंगे.


0/Post a Comment/Comments