गोविंद गोयल तृतीय अभा कुष्ती महाकंुभ का सफल आयोजन

देष-प्रदेष के पहलवानों ने कुष्ती में आजमाये दाॅव-पैंच 
भोपाल, 12 नवम्बर, 2019
तृतीय अखिल भारतीय गोविंद गोयल पुरूष-महिला कुष्ती महाकुंभ का आयोजन आज प्रदेष की राजधानी भोपाल के सेंट्रल लायबे्ररी ग्राऊंड में आयोजित की गई। कुष्ती महाकुंभ के आयोजक एवं मध्यप्रदेष कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब और खेलों की परंपरा को बरकरार बनाये रखने के लिए इस कुष्ती महाकुंभ का आयोजन किया गया। जीतने वाले पहलवानों को हजारों रुपयों की नकद राशि , सील्ड, एवं मगदर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कुश्ती महाकुंभ के पीछे एक मात्र उद्देश्य बताते हुये गोविंद गोयल ने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति, जिसमें मुगलों एवं अंग्रेजों द्वारा भारत को गरीब बनाये रखा गया, उसके बावजूद भी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए देश में विभिन्न खेल बिना पैसे के बिना लागत के खेले जाते रहे हैं। जैसे कबड्डी, खो-खो, गुल्ली- डंडा, छिपा छाई आदि खेल। उसी में हमारे देश के बच्चे एवं युवा कुश्ती के माध्यम से मात्र एक लंगोट पहन कर अपने शरीर को स्वस्थ, मजबूत रखकर मनोरंजन भी करते थे। 
आज भारत में करोड़ों की जनसंख्या में गरीब परिवार हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों को अपनी सेहत बनाने के लिए आधुनिक फिटनेस सेंटर जाना या उसके उपकरण खरीदना अत्यंत मुश्किल एवं कठिन और दुर्लभ होता है। इसी को देखते हुए इस कुष्ती महाकुंभ का आयोजन किया गया है। उसी तारतम्य में आज दूसरे वर्ष में तीसरी बार अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती महाकुंभ का आयोजन किया गया। 
इस कुष्ती महाकुंभ मंे देष-प्रदेष के ख्याति प्राप्त पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें आबिद पहलवान- संदीप पहलवान, शाकिर नूर पहलवान-शमषेर पहलवान, विक्रम पहलवान- वकार पहलवान, जावेद पहलवान- अभिषेक पवार, शकील पहलवान- जितेन्द्र पहलवान, विजय भाटी पहलवान- ओमकार पहलवान, जावेद पहलवान जम्मू कष्मीर- बिल्ला पहलवान, इमरान पहलवान- आनंद पहलवान, मनीष सोनकर- अंसार शेख पहलवान, एजाज पहलवान- अंकुश पहलवान, लोकेन्द्र पहलवान- राजा पिल्लर पहलवान, सिकन्दर पहलवान- अमन पहलवान, तरूण पहलवान- इमरान पहलवान, सोरभ परमार पहलावान- नदीम पहलवान, साजिद पहलवान-श्री राम पहलवान, अफसर पहलवान- भावेष पहलवान, केप अली पहलवान- रामबाबू मेवाड़ा, सोयेब पहलवान- नवीन पहलवान, अज्जू पहलवान-शुभम यादव पहलवान, उमेर पहलवान- राजा भिण्डी पहलवान, कदर पहलवान- जय यादव पहलवान, जफर कुरैषी- अनिकेत यादव, मोनू मालवीया-शारिम पहलवान, इरफान पहलवान- जगदीष पहलवान, नफीस पहलवान- सुन्दर पहलवान, करणसिंह पहलवान- बीरू पहलवान, आमिर पहलवान- आकाश पहलवान, रितिक पहलवान-शाकीब पहलवान,  विजय पहलवान- समीर पहलवान, अरशद पहलवान- पवन पहलवान, दीपक पहलवान- किशन पहलवान, अमन पहलवान-धर्मेन्द्र पहलवान, राजेश पहलवान- हबीब पहलवान आदि शामिल हैं। 
जावेद पहलवान, एजाज पहलवान, लोकेन्द्र पहलवान, सिकन्दर पहलवान, सोरभ परमार पहलवान, साजिद पहलवान, भावेष पहलवान, केप अली, सोयेब पहलवान, अज्जू पहलवान, राजा भिण्डी पहलवान, कदर पहलवान, जफर कुरैषी, मोनू मालवीया, जगदीष पहलवान, नफीस पहलवान, बीरू पहलवान, गोविंद पहलवान आदि ने अपने दाॅव-पैंच अपनाकर जीत हासिल की। 
महिला पहलवान में - रमन यादव- पूजा जाट पहलवान, पूजा पहलवान- पुष्पा बंषदार पहलवान, खुषबू पहलवान- मेघा पवार पहलवान, भारती पहलवान, जया पहलवान, राखी पहलवान- कनक पहलवान आदि में भाग लिया। जिसमें पूजा जाट पहलवान, राखी पहलवान आदि ने अपने दांव-पेंच का हुनर दिखाकर कुष्ती में जीत हासिल की।
कुष्ती महाकुंभ के आयोजन के दौरान सब्बीर पहलवान (बुधनी), महेष पहलवान (भोपाल), पप्पू धाडी पहलवान (सीहोर), शत्रुघन पहलवान, स्माईल उस्ताद, भोलू पहलवान, छन्ना पहलवान, भरत पांडे, रमेष पहलवान, वारिष पहलवान, षिव यादव पहलवान, जगदीष उस्ताद, अज्जू भाई, गैदा पहलवान आदि सभी सम्मानीय पहलवानों का भी सम्मान किया गया। 
भोपाल एवं आसपास के जिलों से हजारों की संख्या मंे लोग इस कुष्ती महाकुंभ को देखने पहुंचे।


0/Post a Comment/Comments