खेल मंत्री पटवारी ने गुरुनानक प्रांतीय ओलंपिक खेलों का आयोजन व्यवस्थित रूप से होने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इस आयोजन में कोई कोर कसर नहीं रहनी चािहए। खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर खाने-पीने एवं सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम (दो साल पहले हुए सीएम कप से अच्छे पुरस्कार ) दिए जाने चाहिए। खेलों में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी को जरूर आमंत्रित किया जाए और जरूरत पड़ने पर कलेक्टर-एस से सहयोग लेने में संकोच नहीं करना है। यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का 'प्रेस्टीिजयस' (प्रतिष्ठित) आयोजन है। पूरा प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। ज्ञातव्य है कि प्रांतीय ओलंपिक की जिला स्तरीय स्पर्धाएं 14 नवंबर तक हर डीएसओ को करानी हैं। इसके बाद 15 से 20 नवंबर तक संभागीय और फिर 23 से 29 नवंबर तक दो चरणों में राज्य स्तरीय खेल होना हैं।
Post a Comment