नागपुर में आर-पार की जंग आज, द्विपक्षीय T20 सीरीज घर में कभी नहीं हारा भारत



 



नागपुर
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर है। भारत आज तक कभी भी घरेलू धरती पर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है। हालांकि, मेजबान टीम इस साल घर में एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। बांग्लादेश और भारत के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है और इसे जीतने वाली टीम बेशक इतिहास रच देगी।

सीरीज की शुरुआत बांग्लादेश ने जीत के साथ की थी जब उसने मुशफिकुर रहीम के नॉटआउट 60 रन की पारी की बदौलत भारत को दिल्ली में 7 विकेट से हरा दिया था। टी20 मैचों में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। दिल्ली की हार का बदला भारत ने राजकोट में लिया जहां उसने रोहित शर्मा की 85 रन की तूफानी पारी के दम पर 26 बॉल बाकी रहते 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारें।
प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव
टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे। मेहमानों की बात करें तो कप्तान महमुदुल्ला और बाकी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देना होगा। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ मैच जीते है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने की स्थिति में भारतीय कप्तान क्या फैसला लेते हैं।

पिच आसान नहीं
मेहमान टीम की चिंता हालांकि उसकी बैटिंग है। राजकोट में लिटन दास और मोहम्मद नईम ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ दिए थे। नईम ने 36, दास ने 29, कप्तान महमुदुल्ला और सौम्य सरकार ने 30-30 रन बनाकर आउट हो गए। इनमें से एक भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया जिसका नतीजा यह हुआ कि 20 ओवर बाद मेहमान टीम के खाते में 153 रन ही जुड़े थे। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश इसलिए जीता था क्योंकि रहीम ने अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट तोहफे में नहीं दिया और अंत तक नॉटआउट रहकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। कम से कम 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नागपुर में 50 से अधिक रन की पारी खेलनी होगी तभी उनकी टीम की जीत की संभावनाएं प्रबल होंगी।

0/Post a Comment/Comments