*नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का 19वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न*

*नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का 19वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
*बुजुर्गों का परिवार है सीनियर सिटीजन एसोसिएशन-पूर्व जिलाजज*
*पुलिशइंस्पेक्टर के हाथों सम्मानित हुए बुज़ुर्ग*
पटना।देश मे पशिचमी सभ्यता के आगमन के कारण युवापीढ़ी ने अपने बुजुर्गों को अलग-थलग कर दिया है।जीवन के अंतिम पड़ाव में उन्हें आराम व सुकून की जगह कई समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।इस परिस्थिति में उनके मान-सम्मान को कायम रखने के उद्देश्य से ही इस संघ का गठन किया गया है।ये बाते नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने खगौल के कमन्युटी हाल में संघ के 19वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वयोवृद्ध सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा की संघ द्वारा तत्कालिक केंद्रीय समाजिक अधिकारिता मंत्री मीरा कुमार के प्रयास से बुजुर्गो की सहायता हेतु वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 56/2007 जैसा कानून लागू करवाया गया है।वही बिहार में लम्बे संघर्ष के वाद एपीएल बुजुर्गो को भी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में शामिल करवाया गया है। जबकि देश मे पर्याप्त बृद्धाश्रम का निर्माण कराने,जिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नही मिल रहा है उन्हें भी "वृद्धजन पेंशन योजना " में शामिल कराने,देश के सभी पुलिश थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन,निजी डॉक्टरों के यहा वरिष्ठ नागरिकों को जांच एवं इलाज में 50% की रियायत,निजी बसों,मेट्रो, निजी एयरलाइन्स के किराये में भी वरिष्ठ नागरिकों को 50% रियायत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम का शख़्तिपूर्वक अनुपालन शुनिश्चित कराने का आग्रह सभी राज्य सरकरों से किया।कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए आरा के पूर्व जिलाजज अमरेंद्रपति त्रिपाठी ने कहा की यह संगठन देश के बुजुर्गों का परिवार है जो उनके हक व मान-सम्मान के लिए कार्य कर रहा है।हमारे शास्त्रों में भी माता-पिता को ही भगवान माना गया है अतः यह हमारा सौभाग्य है की इस परिवार के माध्यम से हम अपने वरिष्ठजनो के सेवा में सहभागी बन रहे है।उन्होंने अपने सभ्यता तथा संस्कृति को कायम रखते हुए बुजुर्गों की सेवा-सम्मान करते रहने का आह्वान युवापीढ़ी से किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका यादव ने कहा की बिहार में वृद्धजन पेंशन की राशी को दो हजार रुपया प्रति माह कराने सहित बुजुर्गों के अन्य सुविधायों के लिये संघ प्रयासरत है।अध्यक्षता भगवत प्रसाद व संचालन प्रो.परमेशवर कुमार ने किया।वयोवृद्ध सम्मान समारोह में खगौल थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मुकेश द्वारा श्री भगवत प्रसाद (पूर्व डीआइजी) मौर्य बिहार खगौल,श्री सुरेशचंद शर्मा (खगौल),श्री जगदीश प्रसाद सिंह (आनन्दपुरी कालोनी),श्री मधुसूदन प्रसाद सिंह तथा श्री सुरेश शर्मा (फुलवारी,पटना) को अंगवस्त्र  एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया।आयोजको ने नगरपरिषद के मुख्य पार्षद रिंकु कुमारी,वार्ड पार्षद मनोज कुमार,अलका कुमारी,मिना कुमारी समाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार डब्लू सहित अन्य आगत अतिथियों का भी भभ्य स्वागत युवापीढ़ी को अपने संस्कृति को कायम रखने का संदेश दिया।मौके पर,अमरेंद्रपति त्रिपाठी,चन्द्रिका यादव,ई.एन.के सिह,गगन प्रसाद,सत्यनारायण स्वामी,सुग्रीव प्रसाद सिंह,जगरोपन सिह,डा.वीरेंद्र प्रसाद,वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ बिद्रोही,आर.पी.एलौन,भरत सिंह,सूर्यनाथ सिह,लालधारी सिह,राजेश्वर सिह,ई.श्यामनारायण ठाकुर,गिरिधर पाठक,जग्गनाथ प्रसाद,उमाप्रसाद गुप्ता,नंदलाल सिह,नीरज कुमार,रामचंद्र महतो,राजकुमार,कामता सिह,रणजीत सिंह,रामचंद्र नालन्दा,रामाकांत तिवारी,अनिल कुमार सिन्हा, नाथुन प्रसाद सिंह,कमलनारायण शर्मा,नवलकिशोर सिह,रीता श्रीवास्तव,प्रेमचंद तिवारी,भोला सिंह,सुबोध कुमार सिन्हा, शिवपूजन शर्मा,रामनरेश शर्मा,महावीर प्रसाद,दीपनारायण शर्मा,राजकिशोर सिह,राजबल्लभ सिह,डोमन चौधरी,मधुसूदन सिह,ब्रजेश प्रसाद सिंह,राजकुमार,सुरेशचंद शर्मा,प्रो.डीपी श्रीवास्तव,ललित कुमार सिन्हा,सोनेलाल,जगदानन्द पांडेय,विनोद कुमार मिश्रा,विशेश्वर शर्मा,संजय कुमार शर्मा,सत्यनारायण तिवारी,देवेंद्र शर्मा,सिद्धनाथ सिह,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,राजेंद्रप्रसाद श्रीवास्तव,नंदकुमार सिंह,राजगीर प्रसाद,आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,मुक्तिनारायन मिश्रा, मनीष मिश्रा, रामपूजन प्रसाद,डा.प्रेमचंद तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।


0/Post a Comment/Comments