रोहित, चहल होंगे अहम

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजकोट में एक बार फिर साबित किया कि वह बीच के ओवरों में उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। राजकोट में बांग्लादेश को 153 रन तक सीमित रखने में चहल और वॉशिंगटन सुंदर की अहम भूमिका रही थी। फिर रही सही कसर कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी थी। चाइनामैच बोलर कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गए वॉशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गए। भारतीय बैटिंग की बात करें तो रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ही बेहतर रहा है जबकि लोकेश राहुल और ऋषभ पंत अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। शिखर धवन ने पहले 2 मैचों में क्रमश: 41 और 31 के स्कोर बनाए हैं लेकिन धीमी बैटिंग के कारण उनकी आलोचना हो रही है।


0/Post a Comment/Comments