भोपाल, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष श्री गोविंद गोयल की स्वीकृति के उपरांत श्रीमती संगीता पलोडत्र को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीति किया गया है।
श्री गोविंद गोयल ने श्रीमती संगीता पलोड की नियुक्त पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से देश और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा वैश्य बंधुओं को आपस में जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है। जिससे वैश्य समाज की एकता पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सके।
श्री गोयल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की 10 देशों में शाखाएं हैं, जिसके वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कई देशों में काफी ख्याति एवं शक्ति प्राप्त कर चुका है। प्रदेश में महिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत करने से महिलाएं भी इस संस्था से अधिकाधिक जुड़ सकेंगी।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने भी श्रीमती पलोड़ के मनोनयन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Post a Comment