वल्लभभाई पटेल ने भारत की एकता और अखण्डता को सूत्र में पिरोयाः शिवराजसिंह चौहान

 


 भोपाल। आजाद भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरूवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय के सामने वल्लभभाई पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 
 श्री शिवराजसिंह चौहान ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अलग-अलग 550 से अधिक रियासतों में बंटे भारत को अपनी सूझबूझ में एकता के सूत्र में पिरोया। वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखण्डता के सूत्रधार थे। आज उनकी जयंती मनाते हुए हमारा हदृय गर्व और उल्लास से इसलिए भरा हुआ है कि उनका एक सपना पूरा हुआ है। कश्मीर में धारा 370 लगी थी। दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की व्यवस्था थी। अब धारा 370 समाप्त हो गयी है। उनकी आत्मा निश्चित रूप से प्रसन्न होगी। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा है और हमारा हो जायेगा। 
 इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री व विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज केरो, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री अशोक सैनी, श्री सुधीर जाचक, श्री राम बंसल, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री शंकर मकोरिया, श्री दिनेश यादव, श्री बाबूलाल यादव, श्री संतोष हिरबे, श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्री सुनील यादव, श्री बालिस्ता रावत, श्री भगवत रघुवंशी, श्री बसंत गुप्ता, सुश्री नेहा बग्गा, श्री जगदीश यादव, श्री संजय वर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री जसवंत राव, श्री देवेंद्र योगी, श्रीमती बृजुला सचान, सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे 


0/Post a Comment/Comments