इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से प्रदेश में आई है, जनता बेहाल है। झूठ व धोखे के साथ बनाई गई इस सरकार ने जनता से किये गये किसी भी वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है। इस आंदोलन के माध्यम से हम प्रदेश सरकार को बाध्य करेंगे कि उसने जनता से जो वादे किये है, उन्हें हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई योजना नहीं थी तो फिर किसानों का दो लाख तक का कर्ज, बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा कैसे कर दी। जनता अब इनके झूठ और फरेब को अच्छी तरह से समझ गई है और आने वाले दिनों में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री बाबूसिंह रघुवंशी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री मनोज पटेल, डॉ. राजेश सोनकर, श्री मधु वर्मा, श्री रवि रावलिया, श्री उमानारायण पटेल, श्रीमती कविता पाटीदार, श्री गोपालसिंह चौधरी, डॉ. रीता उपमन्यु, श्रीमती कंचनसिंह चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Post a Comment