भोपाल। लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। इस स्थिति में बेसहारा पशुओं की मदद की पुकार कोई सुनने को तैयार नहीं है, जबकि सैकड़ों ऐसे लावारिस पशु हैं जो दिनभर भूखे रहते हैं। ऐसे ही पशुओं की चिंता शहर की प्रसिद्ध ब्रेड फैक्ट्री के संचालक 65 वर्षीय इरशान अली उर्फ कल्लू भाई ने की है। उन्होंने अपनी ए-वन ब्रेड फैक्ट्री में पशुओं के लिए अलग से ब्रेड बनवाना भी शुरू कर दी और सड़कों पे पसरे पड़े सन्नाटे के बीच इन पशुओं की भूख मिटाने के लिए पशुओं को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे तारिक अली को सौंपी। तारिक अली रोजाना पशुओं को ब्रेड खिलाते हैं हालात यह है कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में दर्जनों पशु ए-वन ब्रेड की फैक्ट्री के बाहर जमा हो जाते हैं। यह नजारा रोजाना देखा जा सकता है, क्योंकि पशुओं को पता है कि उन्हें यहां ब्रेड खाने को मिलेगी। तारिक अली अपने साथियों के साथ घर पर ही जरूरतमंदों के लिए भोजन भी तैयार कर पैकेट वितरित कर रहे हैं।
Post a Comment