भोपाल जिले में फिर हुई इंसानियत और रिश्तों को कलंकित कर देने वाली शर्मनाक घटना

मजाकपुर- रिश्ते हुए तार तार, फिर इंसानियत हुई शर्मसार। पुलिस के अनुसार घटना मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के एक छोटे से गांव की है, जिसमें सगे पुत्र अमन गोस्वामी ने किया रिश्तों का कत्ल, बाप और बेटे के अटूट रिस्ते से ही उठ गया भरोसा।पिता पुत्र घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे, और घर के बाकी सारे सदस्य गेहूं काटने गए हुए थे।लगभग दिन के 12 बजे मौका पाकर चालाक और कलयुगी पुत्र अपने बिस्तर से उठा और दबे पांव धीरे धीरे अपने गहरी नींद में सोते पिता के बिस्तर की तरफ बढ़ा और बिस्तर के नीचे से हाथ डालकर...राजश्री की पुड़िया उठा कर एक ही बार में खा गया, जबकि पिता का कहना है कि पुड़िया में अभी कम से कम उसके तीन बार के खाने की खुराक थी और श्याम बीड़ी का बण्डल भी पार कर दिया जिसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर फूंक कर राख कर दिया।



0/Post a Comment/Comments