गैस सब्सिडी मिली या नहीं, ऐसे करें चेक




नई द‍िल्‍ली:  डायरेक्‍ट कैश ट्रांसफर स्‍कीम के जरिए लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। वहीं कई शिकायतें सामने आई हैं कि गैस सब्सिडी को किसी और खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं। बैंक अकाउंट में सब्सिडी क्रेडिट हुई है यह जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे भी यह पता लगाया जा सकता है कि रकम ट्रांसफर की गई है या नहीं। जी हां बिना बैंक में जाए भी आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में गैस सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है या नहीं। इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे। अपने मोबाइल के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है।





गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक



  • सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।

  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा।

  • अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा।

  • इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें।

  • सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा।

  • बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online' पर क्लिक करें।

  • अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें।

  • इसके बाद ‘Feedback Type' पर क्लिक करें।

  • ‘Complaint' विकल्प को चुनकर ‘Next' का बटन क्लिक करें।

  • नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी। डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं।


 

कैसे होगा सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग



  • पेटीएम यूजर को इंडेन सिलिंडर ऑर्डर करने के लिए ऐप के ‘अदर सर्विसेज' सेक्शन में जाकर ‘बुक अ सिलिंडर' आइकन पर टैप करना होगा।

  • पूरी प्रॉसेस में मामूली डिटेल्स भरने की जरूरत होगी और हर बार सिलिंडर बुकिंग पर डिटेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • यूजर को केवल अपना कंज्यूमर नंबर या ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गैस एजेंसी का नाम डालना होगा।

  • आईओसीएल रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोप पंपों पर भी ऑल इन वन पेटीएम क्‍यूआर कोड रहेगा।

  • वहीं फ्यूल लेने वाले पेटीएम वॉलेट, सभी ऐप्स के यूपीआई और रूपे कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

  • पेटीएम ऐप से फ्यूल लेने वाले हर ग्राहक को इंडियन ऑयल XTRAREWARDS लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत प्वॉइंट्स प्राप्त होंगे। इन्हें आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर पेटीएम ऐप पर फ्री फ्यूल खरीदने के लिए रिडीम किया जा सकेगा।

  • बता दें कि ग्राहक ऐप पर साइन अप कर XtraReward ​अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।





0/Post a Comment/Comments