इस्लाम पर गलत टिप्पणी करने वाले गैर-मुस्लिम भारतीय मुस्लिम देश आएं तो जेल भेजो: जाकिर नाइक



 


नई दिल्ली मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक मलेशिया में है। जाकिर का एक वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि कोई गैर-मुस्लिम अगर सोशल मीडिया पर इस्लाम के विरोध में कुछ लिखता है तो उसे मुस्लिम देश में आने पर गिरफ्तार कर लिया जाए। जाकिर ने कहा 'मैंने सुना है कि कुवैत के एक वकील ने लोगों से कहा कि अगर खाड़ी देश में कोई गैर-मुस्लिम अगर इस्लाम की बुराई करता है तो उसकी सूचना उस तक पहुंचाई जाए, उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।' यह वकील जिनेवा में मानवाधिकार के मुद्दे भी उठाता है। जाकिर उस वकील की तारीफ करते हुए कहा  उसे भारत में भी उन गैर-मुस्लिमों का एक डेटाबेस तैयार करना चाहिए जो इस्लाम पर उंगली उठाते हैं। जाकिर कहा  'मैं बताता हूं कि ज्यादातर भारतीय नेताओं का पैसा यूएई, खाड़ी देशों में रखते हैं। और, उनमें से विदेश दौरे पर जाने वाले आधा से ज्यादा लोग मुस्लिम देशों या खाड़ी देशों का दौरा करते हैं।'  'मैं कुवैत के वकील को सलाह देता हूं कि भारत में उन सभी गैर-मुस्लिमों का डेटाबेस तैयार करके कंप्यूटर में स्टोर कर लें। अगली बार जब भी वो किसी भी गल्फ कंट्री आएं, उन पर केस कीजिए और उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दो।'

'


0/Post a Comment/Comments