नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 9985 केस आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 76 हजार, 583 पहुंच गई है। इस तरह भारत दो दिन में ही कोरोना वायरस के केस के मामले में ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ कर चौथे नंबर पर पहुंच सकता है। अभी ब्रिटेन में 2.87 लाख केस हैं, जबकि भारत में 2.76 लाख केस हैं।फिलहाल अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत पांचवे स्थान पर है। वहीं, भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
Post a Comment