भोपाल. पोलैंड की नागरिक डोरोटा मारिया अब हिंदुस्तान की बहू हैं. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले सिंगर विवेक सिंह रावत से शादी कर उन्होंने मध्य प्रदेश से नाता जोड़ लिया है. लेकिन मारिया ने सात फेरे झीलों की नगरी भोपाल में लिए और यहां की पुलिस की ऐसी मुरीद हुईं कि अपने घर लौटकर उसकी तारीफ में कसीदे पढ़े. वहां से कहा-भोपाल पुलिस शुक्रिया. पोलैंड की डोरोटा मारिया सिंगरौली के सिंगर विवेक सिंह को दिल दे बैठीं. दोनों ने शादी का फैसला किया. मारिया हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने मार्च में इंडिया आयीं और यहां भोपाल में आर्य समाज मंदिर में शादी की.दोनों को 30 मार्च को वापस पोलैंड लौटना था. लेकिन लॉक डाउन लगने की वजह से वो भोपाल में ही फंस गए. भोपाल में उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था. यहां विवेक सिंह रावत की भी जान पहचान के कम ही लोग थे. ऐसे में दोनों के सामने लॉक डाउन के दौरान भोपाल में रुकने का संकट खड़ा हो गया. ऐसे हालात में डोरोटा मारिया और उनके पति विवेक सिंह रावत ने अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी से संपर्क किया. सुदेश तिवारी ने इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी. अफसरों के गाइडेंस में सुदेश तिवारी ने रावत दंपति की मदद की और उन्हें अपने इलाके में रहने की परमिशन दी. लॉक डाउन के दौरान उनकी हर संभव मदद भी की. राशन-पानी पहुंचाया और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा.
घर पहुंचकर भोपाल पुलिस की तारीफ
पोलैंड रवाना होने से पहले विवेक और मारिया थाना प्रभारी सुदेश तिवारी से मिलने गए और उनकी टीम का धन्यवाद किया. इसके बाद अपने घर पोलैंड के लिए रवाना हो गई. पोलैंड पहुंचने के बाद डोरोटा मारिया ने अपने परिवार को भारत में रुकने के तमाम अनुभव बताए और फिर एक वीडियो जारी कर भोपाल पुलिस का शुक्रिया अदा किया. मारिया ने कहा- आई लव यू इंडिया.
पोलैंड रवाना होने से पहले विवेक और मारिया थाना प्रभारी सुदेश तिवारी से मिलने गए और उनकी टीम का धन्यवाद किया. इसके बाद अपने घर पोलैंड के लिए रवाना हो गई. पोलैंड पहुंचने के बाद डोरोटा मारिया ने अपने परिवार को भारत में रुकने के तमाम अनुभव बताए और फिर एक वीडियो जारी कर भोपाल पुलिस का शुक्रिया अदा किया. मारिया ने कहा- आई लव यू इंडिया.
Post a Comment