श्री अविनाश लवानिया ,कलेक्टर जिला-भोपाल के आदेश से भोपाल जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आस पास के जिलों से हो रहे मदिरा के अवैध परिवहन तथा जिले के सीमावर्ती इलाकों में हाथभट्टी मदिरा निर्माण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर *श्री संजीव कुमार दुबे,सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी साथ आबकारी जिला बल आज दिनांक 26/08/2020 को रायसेन रोड ग्राम छावनी पठार में छापामार कार्यवाही की गई, जहाँ गीताबाई रायसिख के घर से करीब 12 लीटर हाथभट्टी शराब सहित 100-100 लीटर के 7 बड़े ड्रमों में भरकर डिस्टिलेसन हेतु फर्मेंट की जा रही लिक्विड गुड़ लाहन बरामद होने पर लाहन को विधिवत नष्ट कराते हुए मदिरा एवं मदिरा निर्माण हेतु प्रयुक्त उपकरण जब्त कर आरोपी गीता बाई को हिरासत में म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में पूछताछ जारी है। इसी गांव से लगे जंगल मे सरकारी भूमि में नाले के किनारे 100-100 लीटर छमता के कुल 20 बड़े ड्रामों में फर्मेंट की जा रही गुड़ लाहन बरामद की गई।कार्यवाही की भनक लगते ही मदिरा निर्माण में लगे आरोपी पास के जंगल की ओर भाग निकलने में सफल रहे जिनकी तलाश कर धरपकड़ हेतु टीमें लगाई गई हैं। दोनो कार्यवाहियों में 12 लीटर हाथभट्टी शराब सहित कुल 2700 लीटर गुड़ लाहन जिससे करीब 300 लीटर मदिरा बनाई जा सकती थी व मदिरा निर्माण उपकरण की बरामदगी की गई।अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में कार्यवाही की जा रही है।
जब्त शराब,लाहन एवं बरामद मदिरा निर्माण उपकरण का बाज़ार मूल्य रुपए ढाई लाख आंका गया है।
आज की कार्यवाही में प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी साथ एडीईओ सजेंद्र मोरी, उपनिरीक्षक अतुल दुबे,अभिलाष पाठक,संजय जैन, सीमा कससिया, चंदर सिंह सहित आबकारी आरक्षक शिवानी रजक ने भाग लिया। कार्यवाही जारी है।
Post a Comment