भोपाल आबकारी द्वारा अवैध शराब तश्करी के विरुद्ध अभियान जारी


श्री अविनाश लवानिया ,कलेक्टर जिला-भोपाल के आदेश से भोपाल जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आस पास के जिलों से हो रहे मदिरा के अवैध परिवहन तथा जिले के सीमावर्ती इलाकों में हाथभट्टी मदिरा निर्माण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर *श्री संजीव कुमार दुबे,सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी साथ आबकारी जिला बल आज दिनांक 16/08/2020 को ग्राम कोलुवारा निवासी राजमल लोधी के रिहायशी मकान में दी गई दबिश में 98 क्वार्टर देशी शराब जब्त होने पर आरोपी को हिरासत में लेकर म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में प्रकरण दर्ज किया गया।



ग्राम देवलखेड़ी में तारासिंह मीना के रिहायशी मकान में दी गई दबिश में 17 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई।


छावनी एरिया में ली गई सघन तलाशी में नदी नालों तथा सरकारी भूमि में अलग अलग स्थानों पर जमीन में दबा कर रखी करीब 500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट कराई गई। कार्यवाही की भनक लगते ही मदिरा निर्माण में लगे आरोपी पास के जंगल की ओर भाग निकलने में सफल रहे जिनकी तलाश कर धरपकड़ हेतु टीमें लगाई गई हैं


इसी क्रम में गोंदरमऊ निवासी मथुरा वंशकार को उसके रिहायशी मकान में आरोपी के कब्जे से 56 पाउच मात्रा 12 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब बरामद होने पर बरामद मदिरा जब्ती में ली गई।


मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी राहुल यादव जो रायसेन के चिकलोद से 2 पेटी शराब लेकर भोपाल आ रहा था को रास्ते मे पकड़ा तथा उसके कब्जे से बरामद मदिरा सहित मदिरा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया गया।


आज की कार्यवाही में पकड़ में आए आरोपियों के विरुद्ध म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।


जब्त शराब,वाहन एवं बरामद की गई महुआ लहान का बाज़ार मूल्य रुपए ढाई लाख आंका गया है।


आज की कार्यवाही में प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी साथ ADEO द्वय एच एस गोयल, ओ पी जामोद, उपनिरीक्षक अपर्णा राव , उपनिरीक्षक चंदर सिंह सहित आबकारी मुख्य आरक्षक/आरक्षक बृजलाल तिवारी, रवि शर्मा, राजकुमार सितलानी,जमुना प्रसाद, हरपाल सिंह,लाला श्रीवास्तव, एवं अरविंद कुशवाहा ने भाग लिया।कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


0/Post a Comment/Comments