श्री अविनाश लवानिया ,कलेक्टर जिला-भोपाल के आदेश से भोपाल जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आसपास के जिलों से हो रहे मदिरा के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में श्री संजीव कुमार दुबे,सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी द्वारा जिला आबकारी बल के सहयोग से भोपाल में बाहर के जिलों से अवैध शराब लेकर आने वाले शराब तस्करों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया गया।
आज दिनांक तड़के मुखबिर सूचना पर मोटर साईकिल में पाउचों में भरकर ले जाई जा रही 52.5 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर आरोपी 1)रवि कंजर एवं 2) अनूप शुक्ला दोनों निवासी ग्राम तारावली वृत्त बैरसिया को गिरफ्तार कर मoप्रo आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) 34(2) के अपराध में कायमी कर गिरफ्तार आरोपियों को सी जे एम न्यायालय से प्राप्त रिमांड पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।सम्पूर्ण कार्यवाही बैरसिया वृत्त उप निरीक्षक रमेश अहिरवार द्वारा की गई।प्रकरण में जब्त वाहन मोटरसाइकिल एवं शराब जिसका बाजार मूल्य करीब 85 हजार आंका गया है के राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मदिरा के धरपकड़ की जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में रविवार दिनांक 23/08/2020 को लॉक डाउन के दौरान शहर के अलग अलग जगह छापामार कार्यवाहियां की गई ।गोविंदपुरा एरिया में ऐशबाग थानांतर्गत आयुष अपार्टमेंट के रहवासी मनीष वासवानी के घर दी गई दबिश में देशी और महंगी विदेशी ब्रांड की कुल 4 पेटी शराब शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर मoप्रo आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के अपराध में कार्यवाही की गई। नारियल खेड़ा निवासी में शक्ती कुचबंदिया के रहवासी मकान में दी गई दबिश में कुल 24 पाव देशी विदेशी अवैध शराब जब्त की गई।बालमपुर घाटी निवासी दिनेश बंजारा, डाल बाई एवं मनीष बंजारा के रिहायसी घरों से कुल 07 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब तथा बड़ी मात्रा में मदिरा निर्माण उपकरण बरामद किए गए। इसी दौरान बिलखिरिया छेत्र के आस पास के गांवों में नदी नालों तथा सरकारी भूमि में मदिरा निर्माण हेतु जमीन में दबा कर रखी करीब 350 किलो महुआ लाहन जमीन से निकलवा कर नष्ट कराई गई।
दिनांक 23.8.2020* को ही की गई कार्यवाही में-
1. बलराज उर्फ बल्ली के कब्जे की कार से भागने पर 5 बोतल व्हिस्की सहित पकड़ा
2. एक आरोपी से 12 बोतल ब्लेंडर बरामद की।
3. शंकर कोडवनी की होंडा मेस्ट्रो mp 04 sq 9048 से 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड्स जप्त की गई।
इसके पूर्व 22.8.2020 को अलग अलग छेत्रों में दी गई दबिश में-
1) जितेंद्र कुमार, अनिल विश्कर्मा के कब्जे की हीरो डीलक्स mp04 qh 0603 से 20 पाउच हाथ भट्टी मदिरा
2) दो आरोपियों कब्जे की डिस्कवर mp04 ma 2620 से 24 पाउच हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।
इसके पूर्व दिनांक 07-08 अगस्त 2020 की दरमियानी रात्रि को आबकारी सर्किल 2-अ कोलार रोड़ में अलग अलग तीन बड़ी कार्यवाहियां की गई-
1. एक ऑटो में 800-800 ml के कुल 70 पाउच मात्रा 56 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब लेकर भोपाल की ओर आ रहे आरोपी साजिद कुरैशी निवासी रोशनपुरा भोपाल को गिरफ्तार कर म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(2) के अपराध में प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल भिजवाने की कार्यवाही की जा रही है। जब्त हाथभट्टी शराब की कीमत 25 हजार रुपये तथा जब्त ऑटो का बाजार मूल्य 2 लाख आंका गया है।
किआ मोटर कार में भरकर 18 बोतल ब्लैक एंड व्हाइट,ब्लेंडर्स व्हिस्की कीमत 50 हजार रुपए की मंहगी अंग्रेजी शराब और कार जिसका बाजार मूल्य करीब 19 लाख है जब्ती में ली गई। इसमें आरोपी गण राहुल पमनानी तथा मोहनीश जुमनानी दोनों निवासी विवेकानंद कालोनी भेल भोपाल के विरुद्ध म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में कार्यवाही जारी है।
इसी दौरान मारुति बलेनो मोटर कार में भरकर तीन पेटी रॉयल स्टेग, रॉयल चेलेंज, ब्लेंडर्स ब्रांड की कुल 27 बल्क लीटर व्हिस्की कीमत 36 हजार रुपए की मंहगी अंग्रेजी शराब और कार जिसका बाजार मूल्य करीब 11 लाख है जब्ती में ली गई। इसमें आरोपी गण नितेश टाले निवासी सुंदर नगर भेल भोपाल तथा अपूर्व तिवारी निवासी अशोका गार्डन भोपाल के विरुद्ध म०प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में दिनांक 08/08/2020 तड़के ECR वेन प्रभारी सब इंस्पेक्टर अपर्णा राव द्वारा मंडीदीप की ओर से आ रही एक शेवरले बीट कार को रोक कर ली गई तलाशी में कुल 1 पेटी ब्लेंडर्स व्हिस्की बरामद होने पर मदिरा सहित मोटर कार को जब्त किया गया तथा म० प्र० आबकारी अधिनियम धारा 34 के अपराध में विवेचना जारी है।जब्त शराब और वाहन की कीमत क्रमशः 15 हजार व जब्त वाहन की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
जब्त मदिरा एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर राजसात की कार्यवाही कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि भोपाल आबकारी द्वारा पिछले महीने से अब तक की की गई कार्यवाही में कुल 12 लाख 26 हजार रुपए मूल्य की मदिरा तथा करीब 47 लाख रुपये मूल्य के लग्ज़री वाहन जब्त किए गए हैं।
Post a Comment