नवगठित नगर परिषद के विकास में कोई भी बाधा नहीं आएगी-बिसाहूलाल


जन सेवा एवं उद्योग उपलब्ध कराकर पलायन को रोकना मेरा उद्देश्य: सुनील चौरसिया





 अनुपपुर - नवगठित नगर परिषद डूमर कछार के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद और फिर निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया सहित उपाध्यक्ष कंचना मेहता एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण एवं जन आभार समारोह गरिमामय वातावरण में मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां कोयलांचल के तीनों नगर परिषदों के गणमान्य नागरिकों अनूपपुर जिले के भाजपा पदाधिकारियोंसहित अन्य जनों सहित डूमर कछार के गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मंत्रोचार के साथ निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया,कंचना मेहता उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों चंदा देवी महरा,विजेंद्र कुमार, निर्भय राव, दिव्या मेहता ,सरिता यादव ,रवि सिंह, महेश चौहान, जितेंद्र कुमार चौहान, रंजीत वर्मा, रीता पालीवाल ,पार्वती गोंड,राकेश दीवान (रिंकू) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिन्हें एसडीएम मायाराम कोल ने शपथ दिलाया,शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत भारत माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह,जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम का माल्यार्पण एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया,उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत नगर परिषद के आम जनों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर किया।

जहां जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण में अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि जन सेवा ही मेरा कार्य एवं कर्तव्य रहा है जिसके कारण मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं,मैं आप सभी नगर वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जन सेवा में मैं कभी भी पीछे नहीं हटूंगा मेरा पहला कर्तव्य रहेगा कि नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, मैं नगर के विकास के लिए जितना हो सकेगा उतना करूंगा और मैं मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री  बिसाहूलाल सिंह से अनुरोध करता हूं कि वह यहां पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं जिससे यहां के लोगों का पलायन रुक सके, श्री चौरसिया ने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याएं माननीय मंत्री जी से छिपी नहीं है मंत्री जी स्वयं बिना कहे भी सभी समस्याओं को जानते हैं जो कोयलांचल क्षेत्र की खुशहाली,समृद्धि,उन्नति और विकास के लिए मंत्री जी इस क्षेत्र को गोद ले लें जिससे हमारा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाए और विकास की गंगा यहां बहती रहे,साथ ही आज तक के अपने अनुभव के आधार पर कुछ पंक्तियां भी कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान श्री चौरसिया ने कहा जो कई मामलों में नागरिकों सहित अतिथियों के दिल को भी छूने वाला था, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के द्वारा उपस्थित नागरिकों के ऊपर पुष्प की वर्षा कर जन आभार किया गया।

 वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आप लोगों ने सुनील चौरसिया के रूप में जो अध्यक्ष चुना है वह आपके नगर के विकास में नीव का पत्थर साबित होगा और मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि नगर के विकास में कोई भी बाधा नहीं आएंगी,नगर की जो भी मूलभूत आवश्यकताएं होंगी वह पूरा की जाएंगी।

इसी क्रम में नगर परिषद डूमर कछार के 4 पार्षदों सरिता यादव,पार्वती गोंड, राकेश दीवान एवं बिजेंद्र देवांगन ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया,भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी रामाधार गौतम ट्रेड यूनियन लीडर सहित ओमप्रकाश लल्ला, आनंद चौरसिया बबलू ,विजय गोंड एवं अन्य साथियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली,जिससे निश्चित रूप से इस कोयलांचल क्षेत्र में और भी ज्यादा भारतीय जनता पार्टी मजबूत हुई। ज्ञात हो कि नगर परिषद डूमर कछार में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत है यहां संपन्न हुए नगरी निकाय चुनाव में 15 वार्डों में से 10 वार्डों में भाजपा और 05 वार्डों में निर्दलीय का कब्जा था एक भी सीट कांग्रेस को यहां जीतने में सफलता नहीं मिली और अब 14 पार्षद नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के हो गए हैं।

इस अवसर पर राकेश शुक्ला सीएमओ डूमर कछार,रजनीश शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष रामदासपुरी,पसान के नगर परिषद अध्यक्ष रामअवध सिंह,उपाध्यक्ष अजय यादव कोतमा की अध्यक्षया मोहिनी वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा बंनगवा नगर परिषद के अध्यक्ष यशवंत सिंह उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना नगर परिषद डोला की अध्यक्षा रीनू कोल,उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, समाजसेवी राकेश पांडे,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि खरे, विधायक प्रतिनिधि अनूपपुर उदय प्रताप सिंह,एसडीएम मायाराम कोल,नगर परिषद बनगवा के सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा,पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गौतम

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गया बोध मिश्रा ,राजू  जायसवाल, महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक त्रिपाठी,विक्रमादित्य चौरसिया,दीपेंद्र सिंह,दीपक तिवारी,हनुमान गर्ग,केएन शर्मा, नरेंद्र देवांगन,अशोक वर्मा,सुजीत पांडेय,रवि दाहिया,रमेश बसोर,रामाधार गौतम,जसवीर सिंह,सुनील गुप्ता,अरविंद सिंह परिहार, शानू शासन सहित अनूपपुर जिले एवं कोयलांचल क्षेत्र के वरिष्ठ जन,आमजन ,राजनैतिक पदाधिकारी सहित जमुना कोतमा क्षेत्र राजनगर क्षेत्र एवं कोयलांचल क्षेत्र के मीडिया के साथी राजेश सिंह, संतोष चौरसिया ,अरुण पांडे , मनोज सिंह ,सुमिता शर्मा,सुरेश शर्मा,पंकज शर्मा समर बहादुर सिंह, रमाकांत शुक्ला चंदन केवट दिवाकर विश्वकर्मा शैलेंद्र विश्वकर्मा अमित सेनगुप्ता सहित कई पत्रकार साथी, नगर परिषद क्षेत्र की सैकड़ों नारी शक्ति सहित लगभग 1000 जन मानस इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी राकेश शुक्ला द्वारा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बृजेश गौतम को स्मृति चिन्ह प्रदान किया, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुनील गुप्ता एवं हनी चौरसिया (शिक्षिका) ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद डूमर कछार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित परिषद समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका,रही इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,पदाधिकारी और सभी वार्डो के पार्षदों की ही सराहनीय भूमिका रही जिससे गरिमामयी कार्यक्रम और गरिमामयी तरीके से संपन्न हो सका।

अरविंद सिंह परिहार द्वारा आभार ब्यक्त कर कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

0/Post a Comment/Comments