कांग्रेस नेत्री संध्या वर्मा ने बेटी दिवस बहुत ही भव्य और अनोखे तरीके से बनाय



 


अनूपपुर। बेटी दिवस पर जहा जिले में जगह जगह कार्यक्रम हुए वही कोतमा में संध्या वर्मा जो सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष है उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस बहुत ही भव्य और अनोखे तरीके से बनाया संध्या वर्मा बेटी और महिलाओं के लिए हमेशा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है संध्या वर्मा महिलाओं से समय-समय पर जाकर मिलती रहती हैं और उनकी परेशानी सुनती हैं बेटियों के पास भी जाती हैं और उनसे मिलती है संध्या वर्मा ने बेटी दिवस में बच्चों के जाकर फल और मीठा खिला उनको प्यार स्नेह किया संध्या वर्मा ने कहा कि बेटी है तो कल है आज हमारे समाज में बेटियों को कहीं सम्मान नहीं मिल रहा है सरकार है बेटियों के लिए योजना तो बहुत निकालती है लेकिन उन्हें   योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है इसलिए सरकार से गुजारिश हैं कि जो भी योजना निकाले वह सभी बेटियों के पास पहुंच सके।।

0/Post a Comment/Comments