कृषि मंडी परिसर में ट्रेक्टर ट्राली से लठ्ठ व लोहे की राड आदि लेकर आए लोगो ने युवक और हम्माल से की मारपीट..

 





 हरदा- खिरकिया। कृषि उपज मंडी परिसर में हम्माल एवं किसान के बीच विवाद में मौके पर मौजूद युवक की बुरी तरह हाथ डंडो से पिटाई कर दी। जिससे युवक को गंभीर चोंटे आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम गरबड़ी रैयत के किसान एवं मंडी के हम्माल के बीच एक दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर मंगलवार को सेमरूढ़ हरिपुरा के किसानो ने मंडी परिसर में मारपीट की गई। जिसको लेकर गरबड़ी से कुछ लोग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर लठ्ठ आदि लेकर मंडी परिसर में पहुंचे जहां पर हम्माल से विवाद करने पर मौके पर खड़े युवक को उपद्रवियों ने युवक के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार किल्लौद विकासखंड के ग्राम गरबड़ी से कुछ लोग न्यू हालेंड ट्रेक्टर से चिल्ला चौट करते हुए हाथ में ड़ंडे पाईप लेकर आए व मंडी के अंदर आकर मंडी के हम्माल दिनेश व संतोष के साथ विवाद करने लगे। तभी वहां खडे़ प्रवीण पिता श्यामकुमार तंवर निवासी वार्ड क्र. 6 को एक पक्ष से ग्राम थाना किल्लौद के जगदीश बंजारा, विनोद बंजारा, मुकेश बंजारा व चंदू बंजारा व उनके साथियों द्वारा गाली गलौच करते हुए लोहे के पाईप बांस के डंडे व हाथ मुक्को व लातो मारपीट करने लगे। जिससे युवक को गंभीर चोंटे आई । मौके पर मौजूद लोगो द्वारा घायल युवक प्रवीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद उन्होने मंडी के हम्माल संतोष के साथ भी मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपी जगदीश बंजारा, विनोद बंजारा, मुकेश बंजारा, चंदू बंजारा एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 325, 323, 147, 148, 149, 506, भादवि, 3(1)द, 3(1)घ, 3(2) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की जांच एसआई संदीप जाट द्वारा की जा रही है। मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी कुछ लोगो पर मामला पंजीबद्ध किया है ।

0/Post a Comment/Comments