*
सिंगरौली/चितरंगी - हर पात्र हितग्राही लाभ पाएं,कोई हितग्राही छूट न जाए, को देखते हुए केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी जन हितकारी योजनाओं को पूरी तरह से सक्रिय करने एवं उससे लाभान्वित करने के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई हैं जिसका लाभ सीधे-सीधे पात्र हितग्राहियों को मिल सके और सरकार की मंशानुसार आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना भी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके।जिसको मद्देनजर रखते हुए जनपद पंचायत चितरंगी के सभागार में उपखंड अधिकारी चितरंगी संपदा सराफ द्वारा समित सेवकों एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से उज्जवला योजना एवं ईकेवाईसी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।वहीं उपखंड अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी समिति सेवक एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेता ई केवाईसी करने में तनिक भी कोर कसर न छोड़ें।सभी पात्र हितग्राहियों एवं उपभोक्ताओं का आधार कार्ड अपडेट करते हुए ई केवाईसी निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।अन्यथा की स्थिति में सभी लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।बताते चलें कि लालमाटी गेरुई,गीर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं व रामगढ़ एवं दुधमनिया समिति के समिति सेवक बलराम देव पांडेय सहित उपरोक्त सभी के द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए नोटिस जारी करने हेतु डीएसओ चितरंगी को आदेशित किया गया।विभागवार क्रमशः प्रत्येक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभागीय अमला की बैठक कर जानकारी ली गई।बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत उज्जवला योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई एवं गैस एजेंसियों तक आवेदन पहुंचाना सुनिश्चित करने हेतु समिति प्रबंधकों की जिम्मेदारी तय की गई।वहीं उपखंड अधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों,विक्रेताओं को निर्देशित भी किया गया कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए विशेष रुप से गहन निगरानी करते हुए अमल करें। गौरतलब हो कि उपखंड अधिकारी संपदा सराफ द्वारा जब से चितरंगी उपखंड का पदीय दायित्व संभाला गया है तभी से वह अपने दायित्वों को लेकर लगातार सक्रिय हैं जिसको देखते हुए लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के लगातार हाथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं।इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चितरंगी आर के सिंह,पटवारी हल्का चितरंगी रमाशंकर बैस सहित समिति प्रबंधक,समिति सेवक एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता भी उपस्थित रहे।
Post a Comment