*"
।
सिंगरौली/सरई- हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करने एवं विभिन्न योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किये जाने हेतु "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" के दौरान जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पापल में शिविर का आयोजन किया गया।पंचायतों में सेक्टर अधिकारी एवं पंचायत कैम्प प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है,साथ ही शिविर हेतु दल का गठन किया गया है।निम्नानुसार अधिकारी गठित दल के माध्यम से सर्वे कार्य पंचायत में पूर्ण कराया जाना एवं निर्धारित शिविर दिनांक को शिविर आयोजित करते हुए रिपोर्ट एवं आवेदकों की सूची निर्धारित प्रारूप में पोर्टल पर अपडेट किया जाना सुनिश्चित किया गया है।उक्त कार्यक्रम पंडाल में सन्नाटा था कुर्सीयाँ खाली खाली नजर आ रही थी।ऐसा लग रहा था कि शिविर का जनता को मालूम ही नहीं था या फिर पात्र हितग्राहियो का लगभग काम पूरा हो गया हो,जो भी मामला हो शासन प्रशासन की जिम्मेदारी हैं।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे नोडल अधिकारी डॉ, दीपक सिंह,पापल सरपंच प्राणपति साहू,सचिव उमेश कुमार परौहा, रोजगार सहायक विनिता जयसवाल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू,प्रस्फुटन समिति से राजू साहू,पूर्व सरपंच पापल एवं एक घंटे उपस्थित रहे हल्का पटवारी जनार्दन पटेल 12 वजे से 1 वजे तक इसके बाद अपने कार से निकल गए।ज्यादा समय देना उचित नहीं समझे।3 वजे के बाद हल्का पटवारी शिविर में शामिल हुए। वहीं सीएससी कम्प्यूटरआयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक भी नजर नहीं आए।जबकि कुछ महिलाओं ने आयुष्मान कार्ड के लिए आए थे लेकिन कम्प्यूटर वाले कोई नहीं था तो दूकान के तरफ चलते बने।जब जिम्मेदार कर्मचारी ही नदारत रहगें तो जनता तो जाएगीं।
Post a Comment