भोपाल– राजधानी पुलिस ने चलाई नागरिकों को सुरक्षित रखने की मुहिम।
बसों में सफर करने वाले नागरिकों की जेब पर हाथ साफ करने वाले जेब कतरों की अब खैर नहीं।
पुलिस ने जेब कतरों को पकड़ने के लिए संघन चेकिंग की शुरू।
क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंची कई संवेदनशील थाना क्षेत्रों में।
क्राइम ब्रांच की 6 टीमें संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मुस्तैद।
संवेदनशील क्षेत्रों में बसों को कर रही चेक।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए संधिग्दों को क्षेत्रीय पुलिस के हवाले किया।
बसों में सफर कर रहे नागरिकों के पर्स और कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वालो को दबोच रही पुलिस।
त्योहारों के बीच भीड़भाड़ वाले इलाकों में चैन स्नैचिंन, वाहन चोरी और लूट जैसे कई अपराधों को रोकने के लिए राजधानी पुलिस कर रही चैकिंग।
Post a Comment