प्रधान की तबियत खराब होने कोटा चयन की खुली बैठक हुई अस्थगित।

 


कर्नलगंज गोंडा। विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथौली में उचित दर विक्रेता का चयन किया जाना था जिसके लिए खुली बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में भाग लेने सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए थे। वहीं संबंधित अधिकारी भी 

 पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद थे। बैठक की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व ही अचानक ग्राम प्रधान की तबियत खराब हो गयी जिससे बैठक स्थगित करना पड़ा। आगामी 31 अक्टूबर को बैठक कि तिथि नियत कि गई है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान के चहेते  पक्ष के तरफ वोट करने वाले लोगों कि संख्या काफी कम थी। जिसकी वजह से बीमारी का बहाना बनाकर बैठक स्थगित कराई गई है। सहायक विकास अधिकारी हरिओमपाल ने बताया कि ग्राम प्रधान कि तवियत खराब होने कि वजह से बैठक स्थगित कर अगली तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है।

0/Post a Comment/Comments