गाडरवारा।नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा नगर के नर्मदा कालोनी में करीब 15 वर्ष पूर्व,एक ही परिवार के 5 लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या ने उस वक्त पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था।मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त था,वही हत्याकांड के विरोध में स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रर्दशन के दौरान गाडरवारा थाने में आक्रोशित भीड़ ने पथराव व आगजनी जैसी कारित हो गई थी,प्रदर्शन कर रहे लोगों में गाडरवारा वर्तमान कॉंग्रेस विधायक श्रीमती सुनीता पटैल,काँग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मंझले भैया,एडवोकेट बसंत तपा,बंटू गुप्ता,संजय राजौरिया,रवि खजांची,अशोक,एडवोकेट जे. पी. दुबे,एनएस पटैल,संजीव कटारे समेत कुल 20 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा दंगा भड़काने समेत धारा 147, 144, 148,353, 149, 427, 427, 435, 149 आदि धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।करीब 15 वर्ष बाद बीते दिन सभी 20 आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट की,एमपी एमएलए कोर्ट के जस्टिस विवेक पटैल ने सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है।बरी होने और सभी आरोपियों में खुशी देखी जा रही है,वहीं सभी नेताओं और कोर्ट से बरी हुए सभी लोगों का कहना है कि उन्हें कोर्ट से न्याय मिला है।वही विधायक सुनीता पटैल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई है,हमे झूठा फसाया गया था ।
Post a Comment