आज मनाए नोटबंदी की बरसी और 2000 के नोट का जन्मदिन



आज से 6 साल पहले 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने सभी 500 एवं 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था। पुराने नोटों के बदले नए 500 और 2000 के नोट जारी हुए थे। इस घोषणा के बाद पूरा देश बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में खड़ा नजर आया था। सरकार के इस आदेश के बाद लोगों के पास जितने भी पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट थे वह बैंक में जमा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

6 साल पहले 8 नवंबर को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक से  देश में यह घोषणा कर दी थी कि रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए हैं। रात मैं ही देश में हंगामा मच गया, लोग बैंकों की ओर भागे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक इस तरह नोटबंदी करने के बाद देश में जगह-जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जिस वजह से लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शित किया वही विपक्ष ने जमकर आलोचना की, लेकिन सरकार इस योजना को सफल बताती रही।

आज भी है चर्चा का विषय है कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन उजागर हुआ और सरकार द्वारा लाई इस नीति पर लोगों को किस प्रकार लाभ प्राप्त हुआ ।

मोदी सरकार द्वारा आज से 6 साल पहले की गई नोटबंदी पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

0/Post a Comment/Comments