कलचुरी महासभा का 27 को होगा-निशुल्क युवक युवती सम्मेलन अखिल भारतीय नि शुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगी अनेक फिल्मी हस्तियां

 


गोटेगाँव (श्रीधाम)। स्थानीय प्रखर गार्डन में कलचुरी महासभा कलार समाज इकाई गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर का आगामी 27 नवंबर 2022 रविवार को प्रातः 11बजे से,अखिल भारतीय नि शुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन निशुल्क कलचुरी सामूहिक विवाह कल्याणी विधुर पुन र्विवाह,निराश्रित कन्याओं के विवाह हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस भव्य आयोजन हेतु समिति द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है कार्यक्रम में देश के जाने माने राजनैतिक सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही फिल्मी जगत की जानी मानी हस्तियों के शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।जिसमें मुंबई के जाने माने फिल्म डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे 16 बायोपिक फिल्मो का निर्माण किया है,जिन्होंने 14 फिल्मे रिलीज की है एवं नाना पाटेकर,पूर्णिमा,जूही चावला,अमोल गुप्ते {तारे जमीन पर } को मौका दिया है।सिल्वर जुबली फ़िल्म टांटिया भील भीमा नायक,डाकू मलखान सिंह यंग द पावर फूल ब्लङ,सबसे जुदा हो तुम फिल्मे बनाई है।अभी हाल ही मे महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने बेस्ट एक्टर डाइरेक्टर का एवार्ड दिया है।मध्यप्रदेश सरकार ने भी सम्मान किया है।साथ ही भगवान श्री राजराजेश्वर साहस्रबाहुर्जुन जी पर 2 घंटे 15 मिनिट की फ़िल्म और 200 एपिसोड का धारावाहिक का निर्माण कर रहे है ।साऊथ बॉलीबुड के नामी कलाकारों को लेकर सुमन तलवार (शिवाजी  द बॉस रजनीकांत के साथ गब्बर इस बेक अक्षयकुमार के साथ टंट्या भील 2 नितिन चौकसे }साऊथ बॉलीबुड अभिनेत्री सुश्री प्रीती ओम  चौकसे,शक्ति कपूर, रंजीत,शिवा राजकुमार,नितिन चौकसे को लिया है।आरती,चालीसा,मन्त्र स्त्रोत्र सुरेश वाडकर,अनूप जलोटा,नेहा कक़्कर, कविता कृष्णमूर्ति की आवाज मे रिकाडिंग किये है।संगीत,दिलीप सेन,अनूप जलोटा,नसराज घिमरे का है,मेरे दादा जी मुकेश आरके चौकसे }गीतकार ब्रह्मलीन श्री खच्चूराम चौकसे जी ने 1955 मे पूरी कथा पटकथा सवाद आरती चालीसा लिखे थे।कुछ सुधार किया,सूरज नागर,मुकेश,आरके  चौकसे सहित अनेक फिल्मी हस्तियां पधार रही है,कार्यक्रम में विवाह योग्य युवकयुवतियों के रजिस्ट्रेशन समिति द्वारा किए गए हैं,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति होने की संभावना है।आगंतुकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो,इसके लिए समिति ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है,समस्त कलचुरी समाज एवं सर्वधर्म जनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील  प्रदेश सचिव श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा व जिलाध्यक्ष व सम्मेलन प्रभारी पंकज चौकसे सहित समस्त कलचुरी महासभा इकाई गोटेगाँव ने की है। 

0/Post a Comment/Comments