*
*
टीकमगढ़। खेती को लेकर हुए विवाद में देहात थाना परिसर में ही एक युवक के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। तब पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुए पीड़ित युवक को बचाया और मारपीट करने बालो को पकड़कर टाने में बन्द कर दिया। मारपीट करने वालो के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि खेती को लेकर पीड़ित युवक अनिल कड़ा जब पुलिस में शिकायत करने देहात थाना आया तभी दूसरे पक्ष से भी प्रकाश पाल, जयराम पाल, महेंद्र पाल, द्रोपदी पाल भी देहात थाने पहुंच गई। जहाँ महेंद्र पाल व इनके साथ बालो ने अनिल कड़ा के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी देहात थाने में मौजूद पुलिस ने अनिल कड़ा को बचाया और सभी आरोपियों को पकड़कर टाने में बन्द कर दिया। महेंद्र पाल सहित सभी 6 आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 427 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*युवक के साथ मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
टीकमगढ़ शहर के बधान मोहल्ले में व्यक्ति के साथ ही मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो टीकमगढ़ शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला की है वीडियो टीकमगढ़ शहर के जिला जेल के सामने बधान मोहल्ले का है जहां पर रहने वाले राजा खान के साथ मोहल्ले की ही लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई और इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके बाद पुलिस द्वारा मामला कायम कर लिया गया है
Post a Comment