युवक ने शिकायत दर्ज कराकर एसपी से लगाई गुहार बैंक मैनेजर व बड़े बाबू पर धोखाधड़ी करने के लगाए आरोप

 




गोटेगाँव (श्रीधाम)। विगत दिवस स्थानीय कैनरा बैंक शाखा द्वारा धोखाधड़ी करने और सुनियोजित तरीके से खाता खुलवाकर अशफाक अहमद पिता मुस्ताक अहमद ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को 25 हज़ार रूपये लेकर,नुकसान पहुॅचाने संबंधी लिखित शिकायत देकर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।पीड़ित अशफाक अहमद ने शिकायत में उल्लेखित करते हुए बताया कि मैं गरीब विकलांग बेरोजगार व्यक्ति हूँ ,हमें रोजगार हेतु ऋण की आवश्यकता थी तब मैंने कैनरा बैंक शाखा गोटेगाँव में ऋण हेतु सम्पर्क किया,तो बैंक मैनेजर असद कमरान व बड़े बाबू अमन कुमार कहने लगा कि हम तुम्हारा ऋण बैंक से करवा दे रहे है,जिसके लिए तुमको 15 प्रतिशत देना पड़ेगा और 2 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हो जाएगा एवं तुमको कैनरा बैंक शाखा गोटेगाँव में एक सेविंग खाता और एक करंट खाता खुलवाना पड़ेगा।मैंने सम्पूर्ण फाइल तैयारकर कोटेशन बगैरहा लेकर जब बैंक मैनेजर के पास पहुँचा तो वह कहने लगे कि आप 2 लााख रूपये का,5 प्रतिशत की व्यवस्था कर लो,हम आपका लोन करवा दे रहे है।तब मैंने कहा कि हमारे पास वर्तमान में पैसे नही है,तब मैंने बैंक मैनेजर के कहने पर अपनी पत्नि की कान की झुमकी कैनरा बैंक शाखा गोटेगाँव  में 33 हजार रूपये में गोल्ड लोन करवाकर, उसमें से 30 हजार रूपये लेकर अनावेदकगण को 23 सितंबर 2022 को 30 हजार रूपये रात्रि घर आकर,लेकर कहने लगे कि 4-5 दिन में आपको लोन मिल जावेगा परंतु संबंधित व्यक्तियों द्वारा आवेदक के साथ धोखाधड़ी कर 25 हजार रूपये हड़पकर नुकसान पहुॅचाया है और अनावेदकगण आवेदक को लोन भी नही दे रहे है जबकि मैं लगातार बैंक जाकर बैंक मैनेजर व बड़े बाबू से निवेदनकरता चला आ रहा है,परंतु उनके द्वारा मेरे साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार कर बैंक से भगा दिया और कहा कि तुम्हें कोई लोन नहीं मिलेगा,तुमसे जो बनेगा सो कर लेना और यदि बार-बार बैंक आओगे तो तुम्हें झूठे मामलो में फंसा देगे  एवं 17 अक्टूबर 2022 को उनके द्वारा मुझे 5 हजार रूपये वापिस किये है जबकि मेरे द्वारा नगरपालिका गोटेगाँव से लोन स्वीकृत कराकर बैंक भिजवाया गया था चूंकि हमारे ऊपर अत्यधिक कर्ज हो गया है और बैंक मैनेजर हमें लोन देने से मनाकर रहे है,जिससे हम अत्यधिक परेशान प्रताड़ित है।इससे यह साबित होता है कि बैंक मैनेजर व बड़े बाबू द्वारा सुनियोजित तरीके से हमारे साथ धोखा धड़ी कर 25 हजार रूपये हड़पकर,हमें धमकियाँ दे रहे है जबकि हम अत्यधिक गरीब परिस्थिति का व्यक्ति है इसलिए बैंक से ऋण लेना चाहते थे।अतःश्रीमान् से आग्रह है कि बैंक मैनेजर व बड़े बाबू के द्वारा हमारे साथ की गई धोखाधड़ी को देखते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कर हमें रोजगार हेतु ऋण दिलाये जाने की कृपा करें।

0/Post a Comment/Comments