काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में नरसिंहपुर में भी काँग्रेस ने भारत जोड़ो उप यात्रा निकाली गई।यह यात्रा स्टेशन से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए करीब 16 किलोमीटर चलकर करेली पहुँची।इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और क्षेत्र जनप्रतिनिधि मौजूद थे।काँग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ रहा है बेरोजगारी और महंगाई की मार से आम जनता परेशान हैं,देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है और विकास के सारे कार्य ठप पड़े हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी से ही लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
Post a Comment