राहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

 


जिले के राजमार्ग स्थित लीला पैलेस में आज एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया।इस शिविर में मुंबई से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय शर्मा,डॉक्टर भंडारी एवं डॉ. भल्ला जैसे सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में लगभग 15000 लोगों का चेकअप किया एवं ऐसे मरीज जिनका ऑपरेशन होना है, उन्हें बस के माध्यम से इंदौर ले जाया जाएगा जहाँ उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी मौजूद रहे।डॉक्टर संजय शर्मा एवं पूरी डॉक्टरों की टीम ने विधायक संजय शर्मा को साधुवाद देते हुए कहा कि इतने अच्छे शिविर का आयोजन करके,उन्होंने बहुत नेक कार्य किया है और जब कभी भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे,हम निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।शिविर में सभी मरीजों व परिजनों के भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी संजय शर्मा द्वारा की गई।

0/Post a Comment/Comments