अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 17,18 एवं 19 नवम्बर को आयोजित युवा उत्सव की सांस्कृतिक रैली में नरसिंहपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।युवा उत्सव की जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रज्ञा गुप्ता ने स्मारक चिन्ह प्राप्त करते हुये,सभी सहभागियों को बधाई दी।इसके साथ ही विविध प्रतियोगिताओं में नरसिंहपुर जिला विजयी रहा,कोलाज में तनुश्री कोरी,रंगोली में पलक नामदेव,प्रश्नमंच में विश्वास कौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।एकल वादन में भी नरसिंहपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा।जिला,समूह गायन,समूह नृत्य,एकल नृत्य,भाषण, क्ले मॉडलिंग,पोस्टर में द्वितीय स्थान पर रहा।युवा उत्सव के लीड कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा शर्मा ने युवा उत्सव में योगदान के लिए सभी महाविद्यालयों को धन्यवाद दिया।युवा उत्सव के सफल संचालन में डॉ. सुधा शाक्य,डॉ. वंदना जैन,डॉ. सुनीता गुप्ता,डॉ. यतीन्द्र महोबे,डॉ. चेतना उपाध्याय,डॉ. दीपिका चक्रवर्ती,डॉ. ऋचा कुमारी,डॉ पराग नेमा आदि का योगदान रहा।
Post a Comment