बीएसी ने किया निरीक्षण

 


गाडरवारा। जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा के बीएसी संदीप स्थापक ने ग्राम सांगई,बगदरा एवं चामचौन की शासकीय शालाओं में जारी अर्धवार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया।उन्होंने इस अवसर पर परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को उपस्थित कराने एवं 5 वी व 8 वी के बच्चों के राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल पर सत्यापन के निर्देश दिए।उन्होने इस अवसर पर बच्चों से बात करके उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली एवं शिक्षको को बेहतर शाला संचालन के निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर सांगई में माध्यमिक शिक्षक दशरथ प्रसाद जाटव,मधुसूदन पटैल,विवेक नाईक,सुरेश चौहान, देवेन्द्र ठाकुर,लता कहार,किरणलता ठाकुर,बगदरा में प्रधानपाठक टीकाराम कोरी,मदनगोपाल चोधरी,राजेंद्र गुप्ता, अनिल पटैल एवं चामचौन में पुष्पेश ठाकुर आदि मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments