मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बडौद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एमएस
डब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ौद में बीजानगरी रोड पर एक नाले पर बोरी बंधान किया गया जिससे पशुओं को पानी मिले व पानी संचय और जल स्तर बढ़ाने के लिए यह बोरी बंधान किया गया इसके द्वारा सिंचाई के समय पानी की समस्या दूर होगी। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक मदन लाल मालवीय,मेंटर-राजेंद्र सिंह लववंशी, श्यामलाल वर्मा, शिवनारायण सेन, शिव नागदिया,सुनीता सूर्यवंशी एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी-सुरेश राठौर, पूजा जादम, विद्या,मेहरबानसिंह सिसोदिया, प्रधानसिंह केसरिया, केलाशचंद्र , विनोद शर्मा, दिनेश कुम्भकार, रामबाबु बैरागी, हरिनारायण यादव, प्रहलाद प्रजापत, शंकरसिह राजपूत,नारायण सिंह आंजना,बनेसिंह, ईश्वर सिंह, अर्पित चौहान और बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी -दुर्गाशंकर शर्मा,प्रीतम सेन,शिवलाल शर्मा, अभिषेक लववंशी, तारासिंह, विष्णु, सोनु,मनीषा,अमीषा, चंचल,मुस्कान,रीना,पूजा आदि उपस्थित थे। जिनके द्वारा बोरी बंधान किया गया। जानकारी व्यास टाईम्स समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ सुरेश राठौर द्वारा दी गई।
Post a Comment