नागरिकों की शिकायतों के निराकरण हेतु अत्यधिक लंबित शिकायतों वाले विभागों के जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारी शिकायत, खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं लेवल-1 अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यालयों एवं योजनाओं के विभिन्न मदों में लंबित षिकायतों के निराकरण के संबंध में दो सत्रों में समीक्षा बैठकों की श्रृंखला 02 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। बैठक के प्रथम सत्र में प्रातः 10ः00 बजे से विभागवार लंबित समस्याओं एवं आवेदनों का निराकरण हेतु समीक्षा की जाएगी। बैठक के द्वितीय सत्र में दोपहर एक बजे से ऐसे व्यक्ति जिनकी शिकायतें या समस्याएं लंबित है, वे बैठक में आकर कलेक्टर को निराकरण हेतु अवगत करा सकते है।
इस उद्देष्य से कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा 02 नवम्बर, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक विकासखण्ड खिलचीपुर एवं जीरापुर में जनपद पंचायत सभागृह खिलचीपुर में, 03 को ब्यावरा में बी.आर.सी. भवन, 04 को नरसिंहगढ़ में कार्यालय जनपद पंचायत सभागृह में, 05 को सारंगपुर में नवीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा 07 नवम्बर, 2022 को राजगढ़ कार्यालय कलेक्टर में बैठकें आयोजित की जाएंगी।
आयोजित बैठक के प्रथम सत्र 10 बजे से एक बजे तक सी.एम. हेल्पलाईन अंतर्गत 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायत, सी.एम. मांनिट अंतर्गत विभागवार एवं अधिकारीवार लंबित प्रकरण, पी.जी. जनसुनवाई कलेक्टर टी.एल. इत्यादि अंतर्गत विभागवार एवं अधिकारिवार लंबित प्रकरण, राजस्व विभाग अंतर्गत आर.सी.एम.एस. से संबंधित मदवार समस्त लंबित प्रकरण तथा जिला पंचायत से संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों की समस्त योजनाआें की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी तथा द्वितीय सत्र में दोपहर एक बजे से ऐसे व्यक्ति जिनकी शिकायतें या समस्याएं लंबित है, वे बैठक में आकर कलेक्टर को निराकरण हेतु अवगत करा सकते है।
कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा बैठक में रोस्टरवार संबंधित जिला अधिकारियों, खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र की ऐजेण्डा अनुसार लंबित शिकायतों की पूर्ण जानकारी संक्षिप्त पत्रक, षिकायतवार विवरण एवं प्रतिवेदन सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
समा.क्र./1033/005/11/2022 ........0......
Post a Comment