प्रशासन और रेत माफिया एक दूसरे के पर्याय -अभिनव ढिमोले काँग्रेस नेता ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से की गरीबों को सस्ती रेत उपलब्ध कराने की मांग




गाडरवारा। विगत कुछ माह से निर्माण कार्यों को लेकर रेत की अनुपलब्धता संपूर्ण क्षेत्र में समस्या बनी हुई है और इस समस्या का फायदा प्रशासन में बैठे लोग और चंद रेत माफिया उठा रहे हैं,निजी निर्माण कार्य हो या शासकीय कार्य अथवा आवास योजना में आवंटित हितग्राहियों के आवास निर्माण में रेत की आवश्यकता होने पर सामान्यतः रेत नहीं मिलती है,परंतु प्रशासन में बैठे कुछ लोग और उनसे जुड़े चंद रेत माफिया से अगर संपर्क किया जाए,तो आपको तत्काल रेत उपलब्ध हो जाती है।वह भी 4 से लेकर 5 हजार रुपये ट्राली में अब यदि वह गरीब व्यक्ति जिसे आवास योजना के तहत 150000 का आवास आवंटित हुआ है और यदि वह 6 से 7 ट्राली रेत खरीदता है तो लगभग 30000 रुपये की तो,वह रेत ही खरीद लेगा फिर वह क्या निर्माण करेगा ?क्या उसमें सीमेंट लगाएगा ?क्या लोहा लगाएगा ?यह तो भगवान ही जाने,परंतु शासन और प्रशासन इस बात को समझ कर भी समझने के लिए तैयार नहीं है,उपरोक्त बात काँग्रेस नेता अभिनव ढींमोले ने ज्ञापन के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए,वहीं काँग्रेस नेता ने आगे कहा,केवल निजी निर्माण कार्य अथवा गरीबों के आवास ही रेत की अनुपलब्धता से बाधित नहीं है।विगत 3 माह से शासकीय कार्य भी रेत ना मिलने की वजह से बंद पड़े हुए हैं और यदि शासकीय कार्य समय पर पूरा करना है,तो बेतहाशा महंगी रेत खरीदने से निर्माण कार्यों की लागत भी लगभग डेढ़ से दोगुनी हो रही है,रेत की कालाबाजारी एवं घोर अनियमितता की शिकायत समय-समय पर सभी वर्ग के लोग करते रहे हैं,परंतु इस समस्या का हल होना तो दूर यह समस्या दिन दूनी और रात चौगुनी फलती फूलती रही है।हमारे जिले और हमारी तहसील की खनिज संपदा का उपयोग हम स्वयं नहीं कर पा रहे हैं और जिले से बाहर के आए हुए खनिज माफिया हो या जिले के बाहर से आए हुए जिले के अधिकारी या तहसील के अधिकारी हमारी अपनी खनिज संपदा को बेतहाशा और गैर कानूनी तरीके से दोनों हाथों से लूट रहे हैं और जिम्मेदार लोग इस लूट में अपना हिस्सा लेकर गूंगे बने हुए हैं।ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेस नेता ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका क्षेत्र हो अथवा पंचायत सभी निर्माण कार्यों में रेत 2000 रुपये प्रति ट्राली उपलब्ध कराई जाए एवं प्रधानमंत्री आवास में स्वीकृत आवासों के लिए गरीब व्यक्ति को शासकीय मूल्य पर रेत उपलब्ध कराई जाए।काँग्रेस नेता अभिनव ढिमोले समेत अनेकों काँग्रेस नेताओं ने रैली निकालकर,नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर,शीघ्र उनकी मांगों पर विचार करके रेत उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।कार्यक्रम के दौरान जिला काँग्रेस  कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक काबरा,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी चीचली के अध्यक्ष छोटे राजा कौरव,नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंघानिया,मनीष शुक्ला,रोहित राजोरिया,अभिषेक शर्मा,सरपंच राधेश्याम कौरव,सरपंच मोहन चौधरी,अन्य काँग्रेस नेता सहित आम जन भी मौजूद रहे ।

******************************

0/Post a Comment/Comments