गाडरवारा। भोपाल आयोजित शालेय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में बीटीआई स्कूल गाडरवारा के छात्र छात्राओं ने जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।प्राचार्य जयमोहन शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कला उत्सव की एकल अभिनय विधा में शाला के आनंद कौरव ने प्रथम एवं लोक नृत्य विधा में मुकेश नोरिया ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय सहित जिले एवं संभाग का नाम रोशन किया।प्रथम स्थान प्राप्त छात्र आनंद कौरव उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।बीटीआई के छात्रों जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी,रमसा एडीपीसी जी एस पटैल,बीईओ प्रतापनारायण,प्राचार्य अनूप शर्मा,जयमोहन शर्मा,आरती पाठक एवं के के वर्मा ने शुभकामनाएं दी है।
Post a Comment