ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा स्वास्थ्य सड़क से जोड़ना भाजपा सरकारों की है बड़ी उपलब्धि--हाकमसिंहचढ़ार

 


आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सरकार एवं संगठन की विचारधारा पर की चर्चा गोटेगाँव। भारतीय जनता पार्टी चलाई जा रही जनसंवाद यात्रा के छठे दिन भाजपा नेता एवं गोटेगाँव  के पूर्व विधायक हाकमसिंह चढ़ार ने जनसंवाद यात्रा के क्रम में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं सड़क परिवहन से जोड़ना भाजपा सरकारों की बड़ी उपलब्धि रही है। जिसके लिए हम सभी युगपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेताओं के आभारी हैं।जिन्होंने अंत्योदय के सिद्धांत को सेवा अभियान का मूल लक्ष्य बनाया था,पूर्व विधायक ने आदिवासी बहनों भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यांचल में निवास करने वाला यह समाज देश की संस्कृति,सभ्यता एवं सम्मान से जुड़ा है,उन्होंने राष्ट्र गौरव बिरसा मुंडा का स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों के विचारों को स्वीकार करके ही राष्ट्र एवं समाज का विकास किया जा सकता है,चौपाल कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश,भाजपा जिला उपाध्यक्ष निधानसिंह पटेल,यात्रा प्रभारी एकमसिंह पटेल,आदिवासी नेता रूपसिंह ठाकुर एवं मेलाराम ठाकुर ने संबोधित किया।सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्य करना,हम सभी के लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम का संचालन पदयात्री मालक राम पटेल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष अभिषे कपटेल द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मीबाई ठाकुर ने पद यात्रियों का शाब्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा एवं कार्यों में सभी जाति एवं वर्गों के सम्मान का भावनिहित है,स्थानीय महिलाएं पार्टी से जुड़कर समाज के सम्मान एवं विकास के लिए कार्य करना चाहती हैं।पदयात्रा कार्यक्रम के छठवें दिन जनसंवाद यात्रा ग्राम गुर्रा भामा नेगुंवा एवं पहाड़ीखेड़ा,खुर्सीपार,सलैय,डुंगरिया क्षेत्र में पहुँची,जहाँ पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।इस अवसर पर-राजेश झारिया सरपंच,गिरवरसिंह पटेल,सूरज सिंह पटेल, सुधीर दुबे,अनूप उपाध्याय,विनीत पाठक,नारायण पटेल,गणपत ठाकुर,अशोक कस्तवार,दशरथ ठाकुर,बालकिशन यादव, सरपंच नारायण ठाकुर,रम्मू यादव,सुरेंद्र कुशवाहा,महेश झारिया,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष दादूराम पटेल ने बताया कि 10 नवंबर गुरुवार को यात्रा धवई,चंडाल,डुंगरिया,बम्हनी,बुढ़ेंना एवं उमरिया ग्राम में पहुँचेगी।कल 10 नवंबर को रात्रि विश्राम ग्राम उमरिया में किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments