राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसिल के अंतर्गत आने वाला ग्राम तिदौनिया , में एक अनोखी पहल की गई जोकि प्राचीन संस्कृति से जुड़ी, कहानी है तुलसी विवाह किया गया,बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया माता,तुलसी विवाह जिसमें वर वधु की तरह किया गया विवाह, वधू माता तुलसी एवं वर,भगवान श्री सालगराम जी को बनाया गया जिसमें माता तुलसी पक्ष से घोड़ी लाल तथा वर पक्ष से गिरीश नागर दीपक नागर भगवान श्री सालगराम जी की बारात लगाई गई और दोनों पक्ष से ग्राम वासियो को भोजन कराया गया गांव के पटेल महेश कैलाश चंद, प्रेम नारायण जी पूर्व सरपंच वरिष्ठ  जन भी मौजूद रहे,तुलसी विवाह विधिपूर्वक, किया गया जिसमें गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे और बड़े ही धूमधाम से विवाह संपन्न किया गया

0/Post a Comment/Comments