गोटेगाँव। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुछ वर्षों पूर्व प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी कैमरा लगवाए हुए थे,कुछ दिनों तक प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता व सक्रियता के चलते लगे हुए सीसी कैमरा अपनी आंखें खोल कर दिन-रात का सारा नजारा कैद कर रहे थे,परंतु कुछ माहो से अधिकारियों की अनदेखी के चलते तीसरी आंख बंद होकर धूल खाने की वजह से संपूर्ण क्षेत्र में,आए दिन हो रही अपराधिक गतिविधियों के कारण आम नागरिक परेशान है।नगरीय प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि एवं अपराधिक प्रवृत्ति वालों पर नजर रखने के लिए नगर के विभिन्न चौराहों पर लगाए गए कैमरे देखरेख के अभाव में धूल फांक रहे हैं,किंतु जिस दिन से कैमरे लगाए गए हैं उस दिन से वह अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे हैं क्योंकि नगर के प्रमुख चौराहे भगतराम चौराहा पेट्रोल पंप,फुव्वारा चौक,लाटगांव चौराहा पर लगाए गए कैमरे प्रशासन की अनदेखी के कारण शोभा की सुपारी बने हुए हैं।आमनागरिकों ने स्थानीय नगर प्रशासन से मांग की है कि शहरवासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए,तत्काल प्रभाव से बंद पड़े हुए कैमरों को दुरुस्त करावे जाना जनहित की दृष्टि से सार्थक होगा।
Post a Comment